आज दिशा परमार पति राहुल वैद्य के साथ लंच डेट पर स्पॉट हुईं. दोनों जुहू के एक रेस्ट्रोरेंट में पहुंचे थे जहां पैपराज़ी ने उन्हें कैमरों में कैद करने में देर न की. इस दौरान दिशा का लुक काफी सुर्खियों में है.
दिशा परमार आज शॉर्ट व्हाइट नेट ड्रेस में दिखीं जिसमें वो काफी ग्लैमरस लग रही थीं. वहीं इसके साथ उन्होंने चूड़ा भी पहना हुआ था. दिशा इन सिंपल मगर स्टाइलिश लुक में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
वहीं खास बात ये थी कि दिशा परमार ने आज सिंदूर भी लगाया हुआ था. काफी समय से उन्हें सिंदूर न लगाने के लिए ट्रोल भी किया जा रहा है जिसका करारा जवाब हाल ही में दिशा ने अपने स्टाइल से दिया था.
वहीं इससे कुछ दिन पहले भी राहुल और दिशा को उनके बेस्टीज़ यानि अली गोनी और जैस्मिन भसीन के साथ लंच पर स्पॉट किया गया था. जहां मिलकर सभी ने खूब मस्ती की थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी को 20 दिन हो गए हैं. 16 जुलाई को मुंबई में दोनों ने धूमधाम से शादी की थी. जिसके बाद से ही ये कपल खूब खबरों में बना है. (फोटो – सोशल मीडिया)
शादी के बाद दोनों हनीमून पर जाने की बजाय एक साथ मुंबई में ही टाइम स्पेंड कर रहे हैं. दोनों ने हनीमून का प्लान कैंसिल कर रिलैक्स करने का फैसला किया था. सिर्फ रिलैक्स ही नहीं बल्कि दोनों काम में भी जुट गए हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
हाल ही में दोनों ने एक ऐड के लिए साथ शूट किया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. दोनों की पहली मुलाकात भी किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में ही हुई थी और यही से इनकी दोस्ती का आगाज़ हुआ था. (फोटो – सोशल मीडिया)
Source – ABP live