बॉलीवुड की कुछ जोड़ियां ऐसी हैं जिन्होंने पर्दे पर अपनी केमेस्ट्री से दर्शकों के दिलों में आग लगाई है तो वहीं असल जिंदगी में भी एक दूसरे का हाथ थामकर हमेशा हमेशा के लिए एक हो गए। इसमें बॉलीवुड के बाजीराव-मस्तानी यानी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का नाम शामिल हैं। दीपिका और रणवीर ने बैक टू बैक 3 हिट फिल्में दी थी और अपनी शानदार केमेस्ट्री से दर्शकों का दिल जीत लिया था। कभी राम लीला बनकर तो कभी बाजीराव मस्तानी बनकर दीपवीर लोगों के दिलों में छा गए।
सामने आई दीपवीर की शादी की अनदेखी तस्वीर
पर्दे पर प्यार करते करते जब उनका प्यार असल जिंदगी में परवान चढ़ा तो फिर दोनों ने शादी भी कर ली। दीपिका और रणवीर ने साल 2018 में 14-15 नंवबर को सात फेरे लिए थे। उन्होंने इटली स्थित लेक कोमो में परिवार और करीबियों के बीच शादी की थी। वहीं उनकी शादी और प्री वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी दिनों तक खूब वायरल हुई थीं। अब हाल ही में उनकी शादी की कुछ और तस्वीरें भी सामने आईं हैं जो अब तक लोगों की नजरों से दूर थीं। दीपिका रणवीर की इन अनदेखी तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

हालांकि दीपवीर की ये तस्वीरें काफी साफ नहीं आ पाईं हैं, लेकिन इन तस्वीरों में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। न्यूलीवेड कपल हाथ में शैंपेन का ग्लास लिए लेक के किनारे टोस्ट करते नजर आ रहा है। ये उनकी शादी के बाद की तस्वीर है जहां ये कपल अपने प्यार को शादी के पवित्र बंधन में बांधने के बाद उसका जश्न मनाता दिख रहा है।

इन तस्वीरों में जहां दीपिका गोल्डन पारंपरिक साड़ी पहने नजर आ रहीं है तो वहीं रणवीर व्हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा रणवीर और दीपिका बोट में बैठे नजर आ रहे हैं। बता दें कि शादी के बाद एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि वेडिंग वेन्यू से होटल ले जाने के लिए एक बोट का इंतजाम किया गया था।

दीपिका ने कहा था कि, ‘नवंबर 15 को आनंद कारज सेरेमनी के बाद रणवीर और मुझे होटल वापस लेने के लिए एक बोट रखी गई थी। शाम का वक्त था और ये पहली बार था जब हम शादी के बाद अकेले थे। हमने हमारा पसंदीदा गाना फूल वॉल्यूम पर सुना और शाम का लुफ्त उठाया’।

बता दें कि दीपिका और रणवीर ने भारत आकर ढेर सारे ग्रैंड रिसेप्शन दिए थे जिसमें बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं थीं। उनकी शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर बहुत जल्द फिल्म ’83’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में दीपिका भी कुछ पल के लिए नजर आएंगी। वहीं दीपिका शाहरुख संग फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा वो ऋतिक रोशन संग भी एक फिल्म में नजर आने वाली हैं।
Source – amarujala