स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) तो ख़बरों में रहते ही हैं मगर इस बार उनकी भतीजी अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) सुर्ख़ियों में हैं. सोशल मीडिया पर अपने हॉट अवतार (Anjini Dhawan Bold Pics) से तहलका मचाने वाली अंजिनी भले ही अब तक फिल्मों से दूर हैं मगर उनका स्टारडम लोगों के सर चढ़ कर बोलता है. अंजिनी अपने हुस्न से खूब बिजलियां गिराती हैं. अदा और खूबसूरती के मामले में वह बॉलीवुड एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देने वाली हैं.
सोशल मीडिया पर अंजिनी धड़ल्ले से अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने रेड बिकिनी ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वो बेहद हॉट नज़र आ रही हैं. इसके अलावा भी इन दिनों इनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. यहां देखिए अंजिनी धवन (Anjini Dhawan Photos) की कुछ दिलकश फोटोज:
बता दें कि अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. अंजिनी की खूबसूरती के लोग कायल हैं. कभी बिकिनी में तो कभी मोनोकिनी में अंजिनी धवन सोशल मीडिया पर आग लगाती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 1 लाख से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं. बता दें कि अंजिनी कपूर दरअसल वरुण धवन के कजिन सिद्धार्थ धवन और राखी टंडन की बेटी हैं. उन्होंने वरुण धवन की फिल्म कूली नंबर 1 में बतौर अस्सिस्टेंट काम किया था.
News Source – india.com