नए कृषि संबंधी कानूनों पर इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले पंजाब में भी बीजेपी नेता के साथ कुछ इसी तरह की बदसलूकी प्रदर्शनकारी किसानों ने की थी.
केन्द्र सरकार की तरफ से पिछले साल संसद से पास कराए गए तीन नए कृषि संबंधी बिलों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी समेत कई जगहों पर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इस बीच शुक्रवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बीजेपी नेता कैलाश मेघवाल के साथ न सिर्फ बदसूलकी की बल्कि उनके कपड़े तक फाड़ दिए.
दरअसल, कैलाश मेघवाल वहां पर बीजेपी की तरफ से महंगाई और सिंचाई को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान यह घटना घटी. हालांकि नए कृषि कानूनों पर इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है. इसे पहले पंजाब में भी बीजेपी नेता के साथ कुछ इसी तरह की बदसलूकी की गई थी.
Source – ABP Live