बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस मंदिरा बेदी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वो अपने फैंस से जुड़ी रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं। हाल ही में मंदिरा कुछ ऐसे ही कारणों से सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपना एक बेहद बोल्ड वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो बिकिनी पहनकर वर्कआउट करती दिखाई दे रही हैं। मंदिरा का ये जबरदस्त बोल्ड वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंदिरा के अंदाज ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं।
48 वर्षीय मंदिरा बेदी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक बेहद बोल्ड वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वो बाथटब के सामने खड़ी होकर वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। उन्होंने इस वीडियो में बिकिनी पहन रखी है, जिसके बारे में वो कैप्शन में भी बता रही हैं। ये वीडियो उन्होंने खास तौर पर बाथटब और बिकिनी के साथ प्लान किया है। यहां देखें मंदिरा द्वारा शेयर किया गया वीडियो-
इस वीडियो को शेयर करते हुए मंदिरा ने कैप्शन में लिखा- ‘बाथटब, बिकिनी और बैंगिंग वर्कआउट। एक शानदार मिक्सचर लंजेज किक, ग्लूट ब्रिजेज, ट्राईसेप्स डिप्स और पसीने भरी कैलरी बर्न (मैंने भी बिकिनी में वर्कआउट किया! )’। इसके साथ ही मंदिरा ने #day161 of #365daysofexcercise #nobhay #getfitwithmandy #mandirabedi जैसे हैशटैग्स का भी इस्तेमाल किया है।
Source – Mandira Bedi