प्यार इश्क और मोहब्बत हिन्दी सिनेमा में फिल्मों की ज्यादातर कहानियां इसी के आसपास घूमती है. फिल्मों में हीरो-हीरोइन एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं, और अपने प्यार को पाने के लिए संघर्ष करते हैं. लेकिन रियल लाइफ में भी बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं जो शादीशुदा होते हुए भी दूसरी महिला के प्यार में पड़े. कई तो ऐसे हैं जिनके बेटों के भी अफेयर रहे या उन्होंने दूसरी शादी की. जानिए पिता-पुत्रकी ऐसी जोड़ियों के बारे में
बॉलीवुड में पिता-बेटे की ऐसी ही जोड़ियों के बारे में इश्क की बात हो तो बॉलीवुड में धर्मेन्द्र का नाम सबसे पहले आता है. उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी, लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने हेमामालिनी से शादी की. पिता की तरह सनी देओल के सिर पर भी इश्क का बुखार चढ़ा. उनका अमृता सिंह और डिम्पल कपाड़िया के साथ अफेयर चला
हिन्दी सिनेमा के शो मैन राजकपूर भी शादीशुदा होते हुए एक्ट्रेस नरगिस के प्यार में पड़ गए थे. जिसकी वजह से उनकी पत्नी कृष्णा राज काफी परेशान रही. कहा तो ये भी जाता है कि आरके स्टूडियो सिंबल राजकपूर नरगिस की जोड़ी पर ही बना था. राजकपूर की तरह उनके बेटे और अभिनेता राजीव कपूर भी शादी के बाद किसी दूसरी महिला के प्यार में पड़ गए. जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव इन में रहने लगे थे.
बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर और फरहान अख्तर भी ऐसे ही पिता-पुत्र की जोड़ी है जिन्हें शादीशुदा होते हुए दूसरी महिला से प्यार हुआ. जावेद अख्तर ने पहली शादी हनी ईरानी से की थी लेकिन बाद में उनका दिल अभिनेत्री शबाना आजमी पर आ गया. जावेद अख्तर 1984 में शबाना से दूसरी शादी कर ली, वहीं फरहान अख्तर पहली पत्नी अधुना भबानी को तलाक दे चुके हैं, वो आजकल शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं.
Source – ABP live