बेस्ट फ्रेंड Arjun Bijlani का बर्थडे सेलिब्रेट करने Nia Sharma पहुंचीं गोवा, येलो आउटफिट में कहर बरपाती आईं नजर

Arjun Bijlani

31 अक्टूबर को अर्जुन बिजलानी ने अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस मौके को खास बनाने के लिए अर्जुन बिजलानी गोवा पहुंच गए थे. जहां उन्होंने अपनी वाइफ नेहा स्वामी और दोस्त निया शर्मा के संग खूब मस्ती की.बेस्ट फ्रेंड Arjun Bijlani का बर्थडे सेलिब्रेट करने Nia Sharma पहुंचीं गोवा, येलो आउटफिट में कहर बरपाती आईं नजर

इस मौके पर निया शर्मा अपने दोस्त अर्जुन बिजलानी के संग जकूजी का मजा लेते हुई दिखाई दीं. निया शर्मा ने अर्जुन बिजलानी के संग जकूजी पर खूब मस्ती की. इस दौरान अर्जुन के और भी दोस्त और वाइफ नेहा स्वामी भी मौजूद थीं.बेस्ट फ्रेंड Arjun Bijlani का बर्थडे सेलिब्रेट करने Nia Sharma पहुंचीं गोवा, येलो आउटफिट में कहर बरपाती आईं नजर

पार्टी की तस्वीरों में निया शर्मा अपने बेस्ट फ्रेंड अर्जुन बिजलानी पर खूब प्यार बरसाती हुई दिखाई दे रही हैं.बेस्ट फ्रेंड Arjun Bijlani का बर्थडे सेलिब्रेट करने Nia Sharma पहुंचीं गोवा, येलो आउटफिट में कहर बरपाती आईं नजर

गोवा पहुंचते ही निया शर्मा जलपरी बनी हुई नजर आईं. इस तस्वीर में निया शर्मा अकेले ही जकूजी में एंजॉय करती दिखाई दे रही हैं.बेस्ट फ्रेंड Arjun Bijlani का बर्थडे सेलिब्रेट करने Nia Sharma पहुंचीं गोवा, येलो आउटफिट में कहर बरपाती आईं नजर

अर्जुन अपने बर्थडे बैश में व्हाइट एंड ब्लैक लुक में नजर आए. तो वहीम निया शर्मा येलो आउटफिट में कहर ढाती हुई दिखाई दीं.बेस्ट फ्रेंड Arjun Bijlani का बर्थडे सेलिब्रेट करने Nia Sharma पहुंचीं गोवा, येलो आउटफिट में कहर बरपाती आईं नजर

सेलेब्स से लेकर फैंस तक अर्जुन बिजलानी को जन्मदिन की बधाई देने में लगे हुए हैं. इतना ही नहीं बल्कि अर्जुन के लुक की भी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.बेस्ट फ्रेंड Arjun Bijlani का बर्थडे सेलिब्रेट करने Nia Sharma पहुंचीं गोवा, येलो आउटफिट में कहर बरपाती आईं नजर

अर्जुन बिजलानी पार्टी में खूब मस्ती करते नजर आए. इस तस्वीर में अर्जुन कैमरे के सामने पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं.बेस्ट फ्रेंड Arjun Bijlani का बर्थडे सेलिब्रेट करने Nia Sharma पहुंचीं गोवा, येलो आउटफिट में कहर बरपाती आईं नजर

अर्जुन बिजलानी की बर्थडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वायरल हो रही फोटो में निया शर्मा और अर्जुन बिजलानी मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Source – ABP Live

Leave a Reply

Your email address will not be published.