बेटी Nysa Devgan के साथ Kajol ने शेयर की सेल्फी, फैन्स ने मां-बेटी की जोड़ी पर किए ऐसे कमेंट्स

Ajay Devgn

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने बेटी न्यासा (Nysa) के साथ सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में काजोल और न्यासा वाइट आउटफिट में दिखाई दे रही हैं और ये तस्वीर कार की बैकसीट पर ली गई है. काजोल ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, मिस यू बेबी गर्ल.बेटी Nysa Devgan के साथ Kajol ने शेयर की सेल्फी, फैन्स ने मां-बेटी की जोड़ी पर किए ऐसे कमेंट्स

काजोल और न्यासा की तस्वीर फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स को भी काफी पसंद आ रही है. दीया मिर्जा ने कमेंट करते हुए काजोल की पोस्ट पर दिल के इमोजी बनाए. फैन्स ने भी कमेंट करते हुए लिखा, दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़कियां.ब्यूटीफुल मां और बेटी.बेटी Nysa Devgan के साथ Kajol ने शेयर की सेल्फी, फैन्स ने मां-बेटी की जोड़ी पर किए ऐसे कमेंट्स

आपको बता दें कि न्यासा काजोल और अजय देवगन की बड़ी बेटी हैं. उनकी स्कूलिंग मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में हुई थी. इसके बाद वह सिंगापुर पढ़ने चली गईं. न्यासा वहां यूनाइटेड कॉलेज ऑफ़ साउथ ईस्ट एशिया में 2018 से पढ़ रही हैं.बेटी Nysa Devgan के साथ Kajol ने शेयर की सेल्फी, फैन्स ने मां-बेटी की जोड़ी पर किए ऐसे कमेंट्स

18 साल की न्यासा पढ़ाई से ब्रेक मिलने के बाद जब भी मुंबई आती हैं, एयरपोर्ट से लेकर शॉपिंग तक जाने पर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं. आपको बता दें कि न्यासा को सिंगिंग डांसिंग का शौक है लेकिन फ़िलहाल उनका बॉलीवुड में आने का कोई इरादा नहीं है.बेटी Nysa Devgan के साथ Kajol ने शेयर की सेल्फी, फैन्स ने मां-बेटी की जोड़ी पर किए ऐसे कमेंट्स

न्यासा को कुकिंग में काफी दिलचस्पी है और वह वर्ल्ड क्लास शेफ़ बनना चाहती हैं. न्यासा अपने पिता अजय देवगन की लाडली हैं और कई मौकों पर अजय ये बात बता चुके हैं कि वो अपनी बेटी से बेहद प्यार करते हैं. काजोल-अजय का एक बेटा भी है जिसका नाम युग है.बेटी Nysa Devgan के साथ Kajol ने शेयर की सेल्फी, फैन्स ने मां-बेटी की जोड़ी पर किए ऐसे कमेंट्स

न्यासा की बचपन की एक तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी जिसमें वह काफी अलग नज़र आ रही थीं.

Source – ABP Live

Leave a Reply

Your email address will not be published.