बर्थडे गर्ल Karishma Kapoor अच्छे से जानती हैं कि वह चाहे एलिगेंट साड़ी पहनें या फिर बोल्ड गाउन या फिर हॉट बिकीनी, सभी में उनका लुक कमाल का होता है।

करिश्मा कपूर उन अदाकाराओं में से एक हैं, जो बढ़ती उम्र के साथ और ज्यादा हसीन होती दिखाई दे रही हैं। दो बच्चों की मां और 47 की उम्र को छू चुकी ये अदाकारा आज भी ग्लैमर और फैशन के मामले में इतनी जबरदस्त पकड़ रखती है कि कई बार तो टॉप ऐक्ट्रेस व उनकी छोटी बहन करीना कपूर तक उनके सामने फीकी पड़ जाती हैं। वैसे ग्लैमर के अलावा ये बाला कभी-कभी अपने अंदाज में बोल्डनेस का तड़का लगाना भी पसंद करती हैं। इसकी झलक तब भी दिखी थी, जब करिश्मा ने बर्थडे पर मोनोकिनी पहनकर लोगों के होश उड़ा दिए थे। (सभी फोटोज: इंस्टाग्राम @karismakapoor)
करिश्मा कपूर ने अपने 45वें बर्थडे पर ये सुपर हॉट तस्वीर फैन्स के साथ शेयर की थी। उस दौरान वह लंदन में छुट्टियां मना रही थीं। इस तस्वीर में ऐक्ट्रेस को पूल साइड लेटकर धूप का मजा लेते देखा जा सकता है। उन्होंने ब्लैक कलर की मोनोकिनी पहनी थी, जिसमें कटआउट डिजाइन थी। इस वन पीस में उनका बोल्ड अंदाज देख फैन्स भी क्रेजी हो गए थे।

वैसे Birthday Girl Karsima Kapoor के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तरह के और भी बोल्ड फोटोज मौजूद हैं। इसकी एक झलक आप इस तस्वीर में भी देख सकते हैं। समंदर के बीच बोट में बैठी ये गॉरजस ऐक्ट्रेस एक में स्विमसूट तो दूसरे में बिकीनी के साथ मैक्सी ड्रेस पहनी देखी जा सकती हैं। इनमें करिश्मा कितनी हॉट लग रही थीं, इसे तो आप खुद ही नोटिस कर सकते हैं।

सिर्फ बिकीनी ही नहीं बल्कि करिश्मा कपूर तो अपनी आउटफिट्स के जरिए भी लुक में बोल्डनेस का तड़का लगाना बखूबी जानती हैं। अब आप इस तस्वीर को ही ले लीजिए। इसमें लोलो को वाइट कलर के Tony Ward गाउन पहने देखा जा सकता है, जिसमें पीछे बैकलेस डिजाइन और फ्रंट में थाई हाई स्लिट दी गई थी। ड्रेस में करिश्मा इतनी शानदार लग रही थीं कि उनके लुक की जमकर चर्चा हुई थी।

करिश्मा कपूर ने एक अवॉर्ड शो के लिए Julien Macdonald का ये स्टनिंग मटैलिक गाउन को पहना था। इस फिटिड ड्रेस में रिस्की कटआउट डिजाइन थी, जो अदाकारा को टू हॉट टू हैंडल लुक दे रही थी। करिश्मा के स्लीक वेट लुक हेयर और स्मोकी आईज उनके ओवरऑल लुक में और भी ज्यादा ग्लैमर एलिमेंट को ऐड कर रहे थे।

अपनी छोटी बहन करीना कपूर की तरह ही करिश्मा कपूर भी प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेसेस वेअर करने और उन्हें कॉन्फिडेंटली कैरी करने में माहिर हैं। इसकी झलक इस तस्वीर में भी देखी जा सकती है। एक साइड पर उन्हें इस बोल्ड नेकलाइन के ब्लाउज में देखा जा सकता है, तो दूसरी ओर लोलो डीप कट की ब्लेजर जैकेट पहनी नजर आ रही हैं।

प्लंजिंग नेकलाइन ही नहीं बल्कि ये गॉरजस ऐक्ट्रेस तो बैकलेस आउटफिट्स भी फैशनिस्टा की तरह स्टाइल में कैरी करती हैं। लोलो के पास ऐसे कई टॉप्स और ड्रेसेस हैं, जिनमें इस खास डीटेल को देखा जाता है। वहीं उनके कलेक्शन में ऐसे ब्लाउज भी शामिल हैं जिनमें बैकलेस डिजाइन दिखाई देती है और इसका एक उदाहरण उनका ये ब्लैक साड़ी लुक है।
News Source – navbharattimes.indiatimes.com