फूलों फूलों वाली ड्रेस में आलिया भट्ट का ग्लैमरस फोटोशूट, तस्वीरें देख मुंह से निकला ‘लड़की ब्यूटीफुल…

alia bhatt ranbir kapoor

आलिया का क्यूट साइड

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ब्यूटी न केवल इंडियन स्टाइल के कपड़ों में निखर के आती है बल्कि एक्ट्रेस का वेस्टर्न अंदाज़ भी काफी आईकैची है, जिसमें वह ब्राइट-वाइब्रेंट और गर्ली दिखने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। ऐसा हम यूं ही नहीं बल्कि आलिया की लेटेस्ट तस्वीरें इस बात का सबूत हैं।

फ़्लोरल ड्रेस में आलिया

फ़्लोरल ड्रेस में आलिया

दरअसल, मुंबई बेस्ड फैशन हाउस समर समवेअर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आलिया की तस्वीरें शयेर की हैं, जिसमें वह रैपिंग पैटर्न वाली फ़्लोरल ड्रेस पहने हुए नजर आ रही है।

लो-कट नेकलाइन में लगीं क्लासी

लो-कट नेकलाइन में लगीं क्लासी

आलिया ने अपने लिए जो ऑउटफिट चुनी थी, वह फ्लोरेंस पैटर्न वाली एंकल लेंथ ड्रेस है, जिसे पूरी तरह से क्रेप फैब्रिक से तैयार किया था। अटायर रिलैक्सिड फिट लुक में था, जिसमें बनी बेल स्लीव्स और लो-कट नेकलाइन काफी क्लासी टच दे रही थीं।

इस तरह बनाया परफेक्ट

इस तरह बनाया परफेक्ट

वाइट वाली इस ड्रेस के साथ आलिया ने मिनिमल मेकअप किया था, जिसके साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों को पोनी में स्टाइल किया था। वहीं ऑउटफिट को पूरा करने के लिए आलिया ने Cai की डिज़ाइन की हुई लाइट ब्लू फ्लैट्स पहनी थी।

कीमत एकदम बजट में

कीमत एकदम बजट में

इस बात में कोई दोराय नहीं कि आलिया की यह ड्रेस गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है, जिसमें न केवल आपका स्टाइल कोशंट एकदम उभर के नजर आ आएगा बल्कि ज्यादा तामझाम को ऐड करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आप चाहें तो 4,472 रुपए खर्च करके इस ऑउटफिट को अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Source – navbharattimes

Leave a Reply

Your email address will not be published.