बॉलीवुड सेलेब्स ने संडे का भरपूर मज़ा लिया. फिल्मों और शूटिंग से दूर ये सितारे प्ले ग्राउंड में फुटबॉल मैच का लुत्फ़ उठाते नज़र आए. इस मैच में टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, अपारशक्ति खुराना, अहान शेट्टी जैसे सेलेब्स खेले. वहीं दिशा पाटनी अपने तथाकथित ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ को चियर करती नज़र आईं.

मैच खेलते हुए टाइगर इंजरी का शिकार हो गए जिसे देखकर दिशा के चेहरे का रंग उड़ गया. वह काफी परेशान दिखाई दीं.

इंजरी से परेशान टाइगर को मैच बीच में छोड़ना पड़ा और फिर फिजियोथेरेपिस्ट ने उनकी स्थिति का जायज़ा लिया.

टाइगर को परेशान देख दिशा भी परेशान हो गईं. वह हर पल टाइगर के साथ खड़ी रहीं ताकि ये देख पाएं कि चोट की क्या कंडीशन है.

टाइगर दिशा के साथ मैच के बाद बैठकर सुस्ताते नज़र आए.

शूटिंग से ब्रेक लेकर अर्जुन कपूर भी इस चैरिटी मैच में फुटबॉल खेलने पहुंचे.

लिएंडर पेस को भी मैच में स्पॉट किया गया.

टाइगर स्पोर्ट्स लविंग सेलेब हैं. उन्हें जब भी मौका मिलता है वो स्पोर्ट्स एक्टिविटी में हिस्सा लेना नहीं भूलते.

टाइगर इन दिनों फिल्म गणपत की शूटिंग में बिज़ी हैं. दिशा के साथ उनकी बॉन्डिंग की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

मैच खत्म होने के बाद दिशा वापस घर लौटते हुए. वह यहां स्पोर्ट्स आउटफिट में नज़र आईं थीं.

ब्लैक शॉर्ट्स, वाइट टॉप में दिशा का कुल लुक देखने को मिला. वह यहां बिन मेक अप नज़र आईं.
Source – ABP News