प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया के जरिए लगातार लोगों से मदद की अपील कर रही हैं. प्रियंका इन दिनों लंदन में हैं. लेकिन, मुंबई के हालातों को देखकर वह बेहद दुखी हैं. प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने देश की मदद के लिए लोगों से आगे आने की अपील की है.
देश के हालात अब बदतर हो चले हैं. स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. कोरोना से संक्रमित मरीजों को ना तो अस्पताल में बेड मिल पा रहे हैं, ना इलाज, ना दवाएं और ना ही ऑक्सीजन. ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे हैं जो जरूरतमंदों तक अपनी मदद पहुंचाने में जुटे हैं. कुछ यही हाल है ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा का. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया के जरिए लगातार लोगों से मदद की अपील कर रही हैं. प्रियंका इन दिनों लंदन में हैं. लेकिन, मुंबई के हालातों को देखकर वह बेहद दुखी हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने देश की मदद के लिए लोगों से आगे आने की अपील की है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. प्रियंका अपने पोस्ट में लिखती हैं- ‘भारत मेरा देश, मेरा घर है. जो इन दिनों कोरोना से बुरी तरह प्रभावित है. हमें सभी की मदद की जरूरत है. रिकॉर्ड स्तर पर लोग मर रहे हैं. यहां हर तरफ बीमारी है और यह लगातार फैलती ही जा रही है और तेजी से लोगों को मार रही है.’
वह आगे लिखती हैं- ‘मैंने कोविड रिलीफ के लिए GiveIndia के साथ मिलकर एक फंडरेजर संगठन की स्थापना की है. आप इसमें जो भी योगदान दे सकते हैं, उससे वास्तव में फर्क पड़ेगा. यहां पर लगभग 63 मिलियन लोग मुझे फॉलो करते हैं, अगर आप 100,000 लोग 10 डॉलर भी देते हैं, वह 1 मिलियन डॉलर होगा. जो कि बहुत बड़ा अमाउंट है. आपका दान सीधे हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर को जाएगा.’
इसके साथ प्रियंका चोपड़ा ने यह भी बताया है कि प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास मदद के लिए हमेशा तैयार हैं. एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘कृप्या दान करें. मैं और निक लगातार ऐसा कर रहे हैं और करते रहेंगे. हम सभी ने देखा है कि यह वायरस कितना दूर तक फैल सकता है. जब तक हर कोई सुरक्षित नहीं है, तब तक कोई सुरक्षित नहीं है.हमें इस वायरस को हराना है और ऐसा करने के लिए हम सबको एक-दूसरे की जरूरत है.’
Source – News 18