करण मेहरा-निशा रावल (Karan Mehra Nisha Rawal) से लेकर करण सिंह ग्रोवर-जेनिफर विंगेट तक टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जिनकी शादी के कुछ सालों बाद ही इनका रिश्ता तलाक पर आकर खत्म हो गया.
मुंबईः मनोरंजन जगत के सितारे अक्सर ही सुर्खियों में छाए रहते हैं. खासकर, टीवी और बॉलीवुड कपल्स (TV Couple) में लोगों की खासी दिलचस्पी रहती है. फैंस का जब दो फेवरेट स्टार एक-दूसरे को डेट करते हैं तो इनकी हर एक्टिविटी पर फैंस की नजर बनी रहती है. फिर चाहे वह डेटिंग हो, शादी हो या फिर तलाक. एंटरटेनमेंट जगत में जितनी तेजी से रिश्ते बनते हैं, कई बार उतनी ही तेजी से टूट भी जाते हैं. करण मेहरा-निशा रावल (Karan Mehra Nisha Rawal) से लेकर करण सिंह ग्रोवर-जेनिफर विंगेट तक टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जिनकी शादी के कुछ सालों बाद ही इनका रिश्ता तलाक पर आकर खत्म हो गया. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @missnisharawal)

करण मेहरा-निशा रावल
टीवी कपल करण मेहरा और निशा रावल इन दिनों आपसी अनबन के चलते सुर्खियों में हैं. दोनों का रिश्ता अब तलाक तक पहुंच गया है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @missnisharawal)

आमिर अली-संजीदा शेख
आमिर अली और संजीदा शेख की जोड़ी के लाखों दीवाने हैं. लेकिन, अफसोस की दोनों की जोड़ी टूट चुकी है. कहा जाता है, एक्टर हर्षवर्दन राणे के चलते दोनों के बीच दूरी आई है.

नंदीश संधू-रश्मि देसाई
रश्मि देसाई और नंदीश संधू शादी के चार सालों में ही अलग हो गए थे. दोनों ने 2012 में शादी की और 2016 में ही दोनों का तलाक हो गया.

करण सिंह ग्रोवर-जेनिफर विंगेट
टीवी इंडस्ट्री के सबसे फेमस कपल्स में से एक रहे करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट का रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चल सका. जेनिफर से शादी से पहले करण सिंह ग्रोवर ने टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से शादी की थी. वहीं जेनिफर से तलाक के बाद उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसू से शादी की.

पुलकित सम्राट-श्वेता रोहिरा
क्योंकि सास भी कभी बहू थी से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने वाले बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट ने 2014 में श्वेता रोहिरा से बड़ी ही धूम-धाम से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता 1 ही साल में खत्म हो गया.

श्वेता तिवारी-राजा चौधरी
श्वेता तिवारी इन दिनों अपने पति अभिनव कोहली संग अपने तनाव को लेकर चर्चा में हैं. अभिनव से पहले श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी से शादी की थी. दोनों ने 1998 में शादी की और 2012 में अलग हो गए.

शालीन भनोट-दिलजीत कौर
शालीन भनोट और दिलजीत कौर ने 2009 में एक-दूसरे का हाथ थामा था. जिसके कुछ ही सालों बाद एक्ट्रेस ने पति शालीन भनोट पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उनसे अलग होने का ऐलान किया और 2015 में दोनों अलग हो गए. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः ॅshalinbhanot/kaurdalljiet)
Source – News 18