पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 13,993 नए केस सामने आए हैं. इसी के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,09,77,387 हो गई है.
एक दिन में कोरोना से 100 से ज्यादा लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के करीब 14,000 नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 13,993 नए केस सामने आए हैं. इसी के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,09,77,387 हो गई है. शुक्रवार को 13,193 मामले सामने आए थे. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 101 मरीज़ों की मौत हुई है. अब तक देश में कुल 1,56,212 लोग घातक वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं. भारत में हाल के दिनों में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर तेजी देख रही है.
समाचार एजेंसी एएनआई के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,307 मरीज ठीक हुए हैं. देश में अब तक 1,06,78,048 लोग खतरनाक वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं. रोजाना आधार पर, ठीक होने वालों की तुलना में नए मामलों की संख्या अधिक होने से एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. देश में कोरोनावायरस के एक्टिव मरीज (Corona Active Cases) 1,43,127 हो गए हैं,
News source – khabar.ndtv.com