‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट से अर्चना पूरन सिंह और कृष्णा अभिषेक की ‘प्राइवेट कॉन्वर्सेशन’ आईं सामने, अभिनेता बोला- ‘हम मिलकर चोरी करेंगे’

अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर इंस्टाग्राम पर फोटोज और तस्वीरें साझा करती रहती हैं। ‘द कपिल शर्मा शो’ में अर्चना पूरन सिंह बतौर जज/स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आती हैं और शो से जुड़े कई अनदेखे फोटोज वीडियोज साझा करती रहती हैं। ऐसे में अर्चना ने एक मजेदार वीडियो कृष्णा अभिषेक का भी साझा किया था। इस वीडियो के कैप्शन में अर्चना ने लिखा, ‘प्राइवेट कॉन्वर्सेशन… थोड़ा मजेदार। चूंकि टेक्निकल वजहों से शूट रुका था तो मैंने और कृष्णा ने एंटरटेनमेंट कर लिया।’

वीडियो में अर्चना पूरन सिंह की सिर्फ आवाज आ रही है, जबकि कृष्णा अभिषेक नजर आ रहे हैं। अर्चना, कृष्णा से पूछती हैं- ‘तू धनीराम है या राम लाल? क्या नाम है।’ इतने में कोई और जवाब देता है कि रामलाल। इसके बाद अर्चना कहती हैं, ‘हाय रामलाल कैसा है तू।’ इसके जवाब में कृष्णा  कहते हैं, ‘बहुत अच्छा लग रहा है मेरे को, आपको इधर मेरे सामने देखकर।’ इसके बाद हंसते हुए कृष्णा कहते हैं, ‘हम तो सिर्फ चॉकलेट चुराते हैं, आपने तो बड़ा हाथ मारा है।’ इसके बाद अर्चना क्यूट अंदाज में कहती हैं, ‘किसी को कहना मत रामलाल’।

इसके जवाब में कृष्णा कहते हैं, ‘किसी को पता नहीं लगेगा, पूरी दुनिया देखती है।’ एक बार फिर अर्चना हंसते हुए कहती हैं, ‘तू किसी को बताना मत, मैं तेरे को और भी चॉकलेट लाकर दूंगी।’ तो इसके बाद फिर से हंसते हुए कृष्णा कहते हैं, ‘हम दोनों मिलकर और भी चोरियां करेंगे।’ वीडियो में पीछे कपिल शर्मा, बादशाह के साथ नजर आ रहे हैं, और वहीं टेबल पर कुछ फ्रूट्स भी रखे हैं। जिनके लिए अर्चना कहती हैं, ‘ वो जो फ्रूट्स रखे हैं न, मैं एक तेरे को भी दूंगी, बाकी मैं घर ले जाऊंगी।’ 

कृष्णा और अर्चना का ये मस्ती मजाक से भरा वीडियो करीब सवा मिनट है। इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। वैसे बता दें कि अर्चना पूरन सिंह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर द कपिल शर्मा शो के सेट से मजेदार फोटोज और वीडियोज साझा करती रहती हैं। जिन्हें फैन्स काफी पसंद भी करते हैं। हाल ही में अर्चना ने कीकू शारदा को बर्थडे विश करने के लिए भी एक प्यारा वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में कीकू, धनीराम के किरदार में नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.