बहुत ही कम समय में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपनी एक अच्छी खासी पहचान दुनियाभर में बनाने में सफल रहे हैं. ऐसे में उनके चाहने वाले भी उनके रहन सहन के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं.
नई दिल्ली. टीवी जगत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पिछले कई सालों से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रहे हैं. वह अपने शो ‘द कपिल शर्मा’ (The Kapil Sharma Show) से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं, हालांकि अभी कुछ दिनों से उनका शो किसी कारणों से बंद चल रहा है. बहुत ही कम समय में कपिल ने अपनी एक अच्छी खासी पहचान दुनियाभर में बनाने में सफल रहे हैं. ऐसे में उनके चाहने वाले भी उनके रहन सहन के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल इन दिनों मुंबई में राजाओं वाली जिंदगी जी रहे हें. वैसे तो कई कॉमेडियन आए और चले गए, लेकिन कपिल शर्मा की किस्मत ने उन्हें भरपूर दिया और आज आलम ये है कि कपिल के पास आज सब कुछ है, अब चाहे पैसों की बात कर लें या एक सुंदर परिवार की. फिलहाल वह एक रॉयल लाइफ जी रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @kapilsharma)

ये सारी तस्वीरें कपिल के आलीशान घर की है, जहां वह अपने परिवार के साथ रहते हैं. मुंबई में उनका घर काफी बड़ा और सुंदर है. (फोटो साभारः Instagram @kapilsharma)

मुंबई में जिस फ्लैट में कपिल रहते हैं, वह बिलकुल हरा भरा है, जो उन्हें नेचर के आस-पास रखता है. (फोटो साभारः Instagram @kapilsharma)

इसके अलावा कपिल के चाहने वालों की लंबी लिस्ट है. भारत ही नहीं, बल्कि वह जिस देश में जाते हैं, वहां उन्हें लाखों में उनके फैंस मिल जाते हैं. इस एक उदाहरण खुद उनका शो है, जहां विदेशों से भी लोग उनका शो लाइव देखने मुंबई तक चले आते हैं. (फोटो साभारः Instagram @kapilsharma)

इतने सालों में हमने इस शो के कई रंग-रूप देखे, लेकिन कपिल के अंदाज में कोई फर्क नहीं आया. शो कई बार विवादों में रहा, पर उन्होंने अपनी काबिलियत से शो आगे बढ़ाते रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @kapilsharma)

वह जब अपने साथियों के साथ मंच पर आते हैं, तो ठहाकों की लड़ी सी लग जाती है. कीकू शरदा, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चटर्जी और चंदन इसमें उनका भरपूर साथ देते आ रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @kapilsharma)

बता दें, कपिल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपने और अपने परिवार की तस्वीरें यहां शेयर करते रहते हैं. कपिल को इंस्टाग्राम पर 29 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. (फोटो साभारः Instagram @kapilsharma)
Source – News 18