‘डूब गए’ गाने के 100 मिलियन व्यूज होने पर Urvashi Rautela ने यूं जताया फैंस का आभार, देखें

Urvashi rautela

मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) का जादू इन दिनों फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। एक्ट्रेस और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का रोमांस भी फैंस को काफी पसंद आया है। इसी का नतीजा है कि दोनों का हालिया रिलीज म्यूजिक एल्बम ‘डूब गए’ (Doob Gaye) ने यूट्यूब पर रिकॉर्ड तोड़ व्यूज हासिल किए हैं।

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के गाने ‘डूब गए’ (Doob Gaye) को फैंस का इतना प्यार मिला है कि 11 दिन से भी कम समय में इसने 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर दिया है। इसी खुशी में गाने लीड एक्ट्रेस उर्वशी ने एक धमाकेदार डांस वीडियो बनाकर फैंस का धन्यवाद किया है। ये वीडियो भी लोगों बेहद पसंद आ रहा है। उर्वशी ने इस वीडियो में गजब का डांस किया है जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है।

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ये वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो ब्लू लहंगा पहनकर कथक डांस करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इससे पहले  भी ‘डूब गए’ की सक्सेज के लिए कई बार वीडियो बनाकर पोस्ट करते हुए फैंस का शुक्रिया अदा किया है। उर्वशी इस नीले रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यही वजह है कि फैंस का उनसे नजर हटाना काफी मुश्किल हो रहा है। एक्ट्रेस के पिछले हर पोस्ट की ही तरह ये वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो कोभी अबतक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ 1.5 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया  है।

बात करें उनके वर्कफ्रंट की तो, हाल ही में उनका इंटरनेशनल वीडियो एलबम ‘VERSACE BABY’ रिलीज हुआ था जिसमें वो इजिप्ट के सुपरस्टार मोहमद रामादान (Mohamed Ramadan) के साथ नजर आई थीं। इस गाने ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए यूट्यूब पर ग्लोबली खूब तहलका मचाया था। इसके अलावा उनके अपकमिंग प्रॉजेक्ट में जिओ स्टूडियोज की अपकमिंग वेब सीरीज “इंस्पेक्टर अविनाश” शामिल है जिसमें वो रणदीप हुड्डा के साथ नज़र आने वाली हैं। इसके अलावा उर्वशी जल्द ही अपना तमिल डेब्यू भी करने वाली है पता चला है की एक बिग बजट सई-फाई फिल्म बनने वाली है जिसमे उर्वशी एक आईआईटीइन और माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट के रोले में नज़र आएंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस बाइलिंगुअल थ्रिलर ‘ब्लैक रोज’ और ‘थिरुतु पायले’ के हिंदी रीमेक में भी दिखाई देंगी। 

Source – news24online

Leave a Reply

Your email address will not be published.