टीवी सीरियल में भी अब हॉट सीन्स दिखने शुरू हो चुके हैं. मेकर्स अपने शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए एक्सपेरिमेंट्स करते रहते हैं. टीवी की इन बहुओं ने अपने बोल्ड अंदाज की वजह से फैंस के दिलों में एक अलग जगह बनाई है. टीवी की ये बहुएं छोटे पर्दे पर बाथटब में रोमांस करते भी नजर आ चुकी हैं. आइये, टीवी की कुछ बिंदास बहुओं के बारे में जानते हैं.
टीवी सीरियल ‘इश्कबाज’ में अनिका स्वीमिंग पुल में शिवाय के साथ रोमांस करते नजर आईं थीं. इन दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में बहू नायरा कार्तिक के साथ रोमांस करते नजर आईं थीं.
सीरियल बेरिस्टर बाबू में बोंदिता अनिरुद्ध के साथ हॉट सीन देती नजर आईं थीं. फैंस को उनका अंदाज खूब पसंद आया था.
टीवी शो ‘नागिन 3’ में बेला माहिर के साथ बाथटब में रोमांस करती नजर आई थीं.
टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा और अभि बाथरूम में रोमांस कर चुके हैं. प्रज्ञा और अभि की ये तस्वीर वायरल है.
टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता और करण बाथटब में रोमांस करते नजर आए थे.
टीवी सीरियल ‘नागिन-5’ में बानी और वीर स्वीमिंग पूल में रोमांस करते नजर आए थे. फैंस को उनका ये हॉट अंदाज बेहद पसंद आया था.
टीवी सीरियल ‘मेहंदी है रचने वाली’ में पल्लवी और राघव ने स्विमिंग पुल में हॉट सीन दिया था. यह टीवी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है.
टीवी शो ‘ससुराल सिमर का 2’ में सिमर भी आरव के साथ पानी में रोमांस कर चुकी हैं.
Source – ABP Live