बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में नज़र आईं उर्फी जावेद (Urfi Javed) को सुर्ख़ियों में रहना बखूबी आता है. हर बार की तरह इस बार भी उर्फी चर्चाओं में हैं लेकिन अपनी एक्टिंग और काम को लेकर नहीं बल्कि अपने ‘ज़रा हटके’ ड्रेसिंग सेन्स को लेकर. जी हां, उर्फी लगातार अपने ड्रेसिंग सेन्स को लेकर ट्रोलिंग का शिकार होती रहती हैं.
लखनऊ की रहने वाली उर्फी ने हाल ही में अपने होमटाउन में मीडिया से बात करते हुए ट्रोलिंग से जुड़े मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रया दी है. उर्फी कहती हैं कि, ‘मुझे फैशन अच्छा लगता है और आज जब मैं इसे अफ़ोर्ड कर सकती हूं तो क्यों फैशन को फॉलो नहीं करूं ?’
उर्फी जावेद आगे कहती हैं, ‘मैं जब यह बात जानती हूं कि एयरपोर्ट पर मीडिया होगा और मेरी पिक्चर क्लिक करेगा तो मैं बॉक्सर्स में तो नहीं ही जाउंगी. मैं जब भी बाहर निकलती हूं तो बेस्ट दिखना चाहती हूं और बात यदि अटेंशन की है तो मुझे एक इंसान का नाम बताइये जिसे इंडस्ट्री में अटेंशन नहीं चाहिए ?’
उर्फी कहती हैं कि, ‘मुझे अपने लुक्स प्लान करना अच्छा लगता है और मैं जानती हूं कि ये ओवर द टॉप होते हैं. मैं हूं भी हर मायने में ओवर द टॉप. मेरी ड्रेसिंग ऐसी है जिसे हर कोई नहीं समझ सकता, कुछ लोगों के लिए यह एक्स्ट्राआर्डिनरी हो सकती है लेकिन मेरे लिए यह आर्डिनरी है’.
उर्फी जावेद इस इंटरव्यू में आगे बताती हैं, ‘ हां, मुझे साड़ी पहनना पसंद है लेकिन माफ़ करिएगा मुझे अपनी मां और आंटी की तरह ब्लाउज पहनना पसंद नहीं, मैं खुद अपनी स्टाइल का बिकिनी ब्लाउज साड़ी के साथ पहनना पसंद करती हूं’. आपको बता दें कि एक्ट्रेस उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा थीं जहां से वह पहले हफ्ते में ही बाहर हो गई थीं.
Source – ABP Live