हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ दूसरी शादी की। दीया मिर्जा की शादी के बाद अब वैभव की पूर्व पत्नी सुनैना रेखी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। आइए आपको बताते हैं कौन हैं सुनैना रेखी और क्या है वैभव की शादी पर उनका रिएक्शन।
वैभव रेखी की पूर्व पत्नी का नाम सुनैना रेखी है। सुनैना रेखी योगा इंस्ट्रक्टर और वेलनेस थेरेपिस्ट हैं।

सुनैना रेखी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सुनैना के करीब 90 हजार फॉलोअर्स हैं।


सुनैना खुद करीब एक हजार लोगों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं।

सुनैना रेखी अभी तक इंस्टाग्राम पर 1600 से अधिक फोटोज- वीडियोज शेयर कर चुकी हैं।

सुनैना अक्सर इंस्टाग्राम पर मस्ती करते हुए और योगा करते हुए वीडियोज साझा करती हैं।


हाल ही में सुनैना ने वैभव की शादी पर कहा था, ‘हां, मेरे एक्स पति ने दिया मिर्जा से शादी रचाई है। मुझे सोशल मीडिया पर तमाम लोगों के मैसेज आ रहे हैं ये जानने के लिए कि क्या मैं ठीक हूं, सबसे पहले तो मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहती हूं कि आपने मुझे अपना महसूस कराया।’

आखिर में सुनैना ने कहा, ‘समीरा ने मेरे और वैभव के बीच वो प्यार कभी नहीं देखा जो एक पति-पत्नी के बीच होना चाहिए। मैं खुश हूं कि समीरा अब वो प्यार देख सकेगी। वो देख सकेगी कि एक शादी में प्यार की कितनी अहमियत होती है।’

News Source – livehindustan