Actors who married older Women: कृष्णा (Krushna Abhishek) अपनी पत्नी कश्मीरा से 11 साल छोटे हैं तो वहीं सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) अपने पति से 4 साल बड़ी हैं. आज हम भी आपको कुछ ऐसे ही टीवी एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने प्यार होने पर उम्र के किसी बंधन को नहीं माना.
कहते हैं, प्यार अंधा होता है, जब किसी से होता है तो आप दुनिया के बनाए हर नियम कानून और रस्म और रिवाज को भूल जाते हैं. आज हम भी आपको कुछ ऐसे ही टीवी एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने प्यार होने पर उम्र के किसी बंधन को नहीं माना.

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने दिसंबर, 2017 में गोवा में शादी की. भारती और हर्ष की ये जोड़ी उनके फैंस को काफी भाती है. आपको बता दें कि हर्ष अपनी पत्नी भारती से लगभग ढाई साल छोटे हैं.

हाल ही में कॉमेडियन संकेत भोंसले ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सुगंधा मिश्रा से पंजाब में शादी की. इस शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस जोड़ी ने 26 अप्रैल को एक प्राइवेट सेरमनी में जलंधर में शादी की है. आपको बता दें कि संकेत, पत्नी सुगंधा से पूरे 4 साल छोटे हैं.

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला का रोमांस बिग बॉस के सीजन 9 में दर्शकों को दिखा और उसके बाद इस जोड़ी का प्यार लोगों को खूब पंसद आया. युविका और प्रिंस की शादी हो चुकी है और युविका, अपने पति से 7 साल बड़ी हैं. (फोटो साभार @yuvikachaudhary/Instagram)

कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह की केमिस्ट्री काफी मजेदार है और कपिल शर्मा शो में जब ये जोड़ी फैमली स्पेशल एपिसोड में पहुंची तो अपनी लव-स्टोरी के कई राज खोले. कश्मीरा और कृष्णा सेरोगेसी की मदद से दो जुड़वां बच्चों के मम्मी-पापा बने हैं. कश्मीरा, पति से 11 साल बड़ी हैं. (फोटो साभार @kashmera1/Instagram)

टीवी होस्ट जय भानुशाली अपने होस्टिंग अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं. जय भी अपनी पत्नी माही विज से 2 साल छोटे हैं. (फोटो साभार @ijaybhanushali/Instagram)

करणवीर बोहरा ने एक्ट्रेस टीजे सिद्धु से बेंगलुरू में शादी की थी. करणवीर पिछले साल ही एक बार फिर से पापा बने हैं. उनकी पत्नी उनसे ढाई साल बड़ी हैं. (फोटो साभार @karanvirbohra/Instagram)

अंगद बेदी और नेहा धूपिया की शादी काफी जल्दबाजी में हुई और इसकी खबर करण जौहर ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर शेयर की थी. बता दें कि नेहा, अंगल से 2 साल बड़ी हैं. (फोटो साभार @nehadhupia/Instagram)

बिग बॉस 9 की सुपरहिट जोड़ी सुयश राय और किश्वर मर्चेंट भी शादी कर चुके हैं और शादी के लगभग 6 साल बाद ये जोड़ी अगस्त में पहली बार पैरेंट्स बनने जा रही है. आपको बता दें कि किश्वर, पति सुयश से 8 साल बड़ी हैं. (फोटो साभार @suyyashrai/Instagram)
Source – hindi.news18