बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और मॉडल लीजा हेडन तीसरी बार मां बनने जा रही हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान वो सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव बनी हुई हैं। जहां एक तरफ सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर करीना कपूर और अनुष्का शर्मा ने अपने बच्चों की झलक दिखाई तो वहीं इस खास मौके पर लीजा हेडन ने सोशल एकाउंट पर अपना क्यूट बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। इसके साथ उन्होंने अपनी आने वाली बेटी के लिए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा। हालांकि, लीजा इससे पहले भी अपनी ऐसी ही तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।
लीजा हेडन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर किया है। इन फोटोज में लीजा ऑरेंज बिकिनी टॉप और ब्लू जींस पहने हुए नजर आ रही हैं और अपने बेबी बंप के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। दूसरी फोटो में उन्होंने सिर्फ अपना बेबी बंप दिखाया है। लीजा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इस तस्वीर पर उन्हें फैंस और कई सेलेब्रिटीज की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं। यहां देखें लीजा द्वारा शेयर की गई फोटो-
ये तस्वीर शेयर करते हुए लीजा ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरी छोटी सी स्त्री के साथ’। इससे पहले लीजा ने अपनी एक वैकेशन फोटो शेयर की थी, इस तस्वीर में भी उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। उनका बड़ा बेटा 4 साल का है तो वहीं छोटा बेटा लगभग 1 साल का है, वहीं अब लीजा एक बेटी को दुनिया में लाने वाली हैं।
लीजा अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती नजर आ जाती हैं। वो अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए तस्वीरें शेयर करती हैं। बता दें कि लीजा ने 2016 में डीनो ललवानी से शादी की थी।
Source – Live Hindustan