इतने लाख की ड्रेस पहनकर Janhvi Kapoor ने कराया फोटोशूट, जानकर उड़ेंगे होश

जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रूही के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में उन्हें फिल्म के प्रमोशन के दौरान बेहद महंगी ड्रेस पहने हुए स्पॉट किया गया. बताया जा रहा है कि जान्हवी की इस ड्रेस की कीमत लाखों में है.

जान्हवी कपूर ने धड़क फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. तब से वह सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी हुई हैं. वह ऑडियंश को अपनी फिल्मों पसंद और फिल्मों के लिए अपने प्यार से हैरान किए रहती हैं. जान्हवी आखिरी बार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई गुंजन सक्सेना –द कारगिल गर्ल में नजर आई थी. इस फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने काफी वाहवाही बटोरी थी. फिलहाल जान्हवी अपनी जल्द रिलीज होने जा रही फिल्म रूही के प्रमोशन में बिजी हैं.

इतने लाख की ड्रेस पहनकर Janhvi Kapoor ने कराया फोटोशूट, जानकर उड़ेंगे होश

फिल्म प्रमोशन के दौरान जान्हवी ने पहनी बेहद महंगी ड्रेस

बता दें कि हाल ही में उन्हें फिल्म में उनके को-स्टार राजकुमार राव के साथ ‘रूही’ का प्रमोशन करते हुए स्पॉट किया गया. फिल्म के प्रमोशन के दौरान जान्हवी ने काफी महंगी ड्रेस पहनी हुई थी. उनकी  स्ट्रैपलेस सिल्क नियोन ड्रेस की कीमत 3,800 डॉलर यानी 2.74 लाख रुपये बताई जा रही हैं.

जान्हवी इस दौरान बिना मेकअप लुक में नजर आई. उन्होंने अपने बालों को वेवी ब्लो ड्राई किया हुआ था. जान्हवी ने अपने लुक को डायमंड रिंग के साथ कंपलीट किया.

इतने लाख की ड्रेस पहनकर Janhvi Kapoor ने कराया फोटोशूट, जानकर उड़ेंगे होश

जान्हवी की फैशन सेंस है गजब

अगर आप डेट पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जान्हवी की ये ड्रेस उसके लिए एकदम परफेक्ट है. अपने फैशन गेम को पॉइंट पर लाने के लिए जान्हवी कपूर से जरूर इंसपीरेशन लें.

जल्द दोस्ताना -2 में आएंगी नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो  जान्हवी कपूर ने हाल ही में गुड लक जेरी का पहला शेड्यूल पूरा किया है. यह साउथ स्टार नयनतारा अभिनीत तमिल फिल्म कोलामावु कोकिला का रीमेक है. इसके अलावा जान्हवी दोस्ताना 2 भी कर रही हैं जिसमें वे कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.

Source – ABP Live

Leave a Reply

Your email address will not be published.