जब दिल में प्यार होता है तो दुनिया की कोई ताकत उन्हें मिलने से रोक नहीं पाती है. प्यार के बाद अक्सर लोगों का अगला कदम शादी का ही होता है. बॉलीवुड सितारे भी इस काम में पिछे नहीं हैं. आज हम आपको उन बॉलीवुड सितारों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर घर से भाग कर शादी की है.
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान रीना के पड़ोसी हुआ करते थे. हालांकि आमिर खान मुस्लिम और रीना हिंदू थीं. इस कारण शादी में दिक्कते आ रही थी. दोनों की उम्र भी कम थी तो इन्होंने बालिग होने का इंतजार किया. फिर जब आमिर खान 21 साल के और रीना 19 साल की हुईं तो दोनों ने घर से भारकर शादी कर ली. हालांकि साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया था.
बॉलीवुड में शम्मी कपूर और गीता बाली को गोल्डन कपल के नाम से जाना जाता था. साल 1955 में ‘रंगीन रातें’ फिल्म की शूटिंग के दौरान शम्मी कपूर ने गीता बाली को प्रपोज किया था. शम्मी कपूर उनसे शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवाले राजी नही थे. उन्होंने लगातार 4 महीने तक अपने घरवालो को मनाया, लेकिन वो नहीं माने. फिर उसके बाद दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली. आपको बता दें, गीता को आपना बनाने का उतावलापन और परिवार का डर इस कदर हावी था की शम्मी कपूर शादी के वक्त सिंदूर ही भूल गए. पुजारी ने जब दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने को कहा तो शम्मी कपूर ने गीता की तरफ देखा. गीता ने मौके की नजाकत को देखते हुए अपनी लिपस्टिक शम्मी कपूर के हाथो में थमा दी और सिदूंर की जगह लिपस्टिक लगा के एक-दूसरे के हो गए.
फेमस गायिका आशा भोसले ने 16 साल की उम्र में 31 साल के Secretary Ganpat Rav Bhosle से परिवार के मर्जी के खिलाफ जाकर भागकर शादी की थी. 1960 में दोनों का रिश्ता टूट गया. फिर आशा ने 1980 में गायक और Composar RD Burman से दूसरी शादी की थी.
फिल्म मैंने प्यार किया से सबके दिलों में अपनी जगह बनाने वाली भाग्यश्री एक बेहद ही खूबसूरत अदाकारा हैं. कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हे हिमालय दीसानी से प्यार हो गया था और उन दिनों वो प्रेग्नेंट भी थीं, लेकिन घरवाले उनकी शादी के लिए मान नहीं रहे थे जिस वजह से उन्हें भाग कर शादी करनी पड़ी.
Source – ABP Live